
कोलकाता : वाममोर्चा को सरकार ने जमीन दी इन्वेस्ट करने के लिए लेकिन उन्होंने नहीं किया । आज इतनी जमीन खाली बेकार पड़ी है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दी कि लैंड विभाग से बात करने ज़मीन को रिज्युम किया जाएं। मामला अगर कोर्ट में है तो कोर्ट को अपील करेंगे कि बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार को यह ज़मीन दें।