
डेमो पिक
बैरकपुर: भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 में हुए उपचुनाव ने तृणमूल उम्मीदवार कनक लता दास 955 वोटों से जीत गईं। वहीं पानीहाटी नगरपालिका के 8 नम्बर वार्ड में भी तृणमूल की जीत हुई। तृणमूल उम्मीदवार मीनाक्षी दत्त ने 2278 वोट से जीत हासिल की। इस वार्ड से ही उनके दिवंगत पति अनुपम दत्त 2146 वोटों से जीते थे।