
मालकिन और उसके पति के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज
कोलकाता : मालकिन के मकान छत पर महिला का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर तांडव मचाया। मृत महिला के पति का आरोप है उसकी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे फंदे से लटका दिया गया। घटना गरफा थानांतर्गत कालितल्ला रोड की है। मृतका का नाम रूमा घोष है। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला की मालकिन और उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दायर किया है। इधर महिला की मौत की खबर पाकर महिला के बस्ती में रहनेवाले लोगों ने अभियुक्त घर और कार में जमकर तोड़फोड़ किया।