
कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मुख्य सचिव को आगामी 16 नवंबर से राज्य में स्कूल-कालेज खोलने के आदेश दिये। उन्होंने सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या में आयोजित प्रशासनिक बैठक में राज्य के मुख्य सचिव को कहा कि आगामी 4 नंवबर को कालीपूजा है, 6 नंवबर को भाईफोटा है। 10-11 अक्टूबर को छठ पूजा है, 13 नवंबर को जगधात्री पूजा है । इसके ठीक 16 नवंबर के बाद से स्कूल-कालेजों को खोलने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिये। उन्होंने मुख्य सचिव का कहा कि स्कूल कालेज खोलने के पूर्व उसकी साफ सफाई शुरू करायी जाये और उचित व्यवस्था भी करायी जाये।
विस्तृत के लिये बने रहें