
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पार्थ चटर्जी के करीबी के यहां से ईडी ने एसएससी घोटाले मामले में 20 करोड़ रूपये जब्त किया है। यह अब तक की बंगाल में किसी भी मामले में की गयी छापामारी में ईडी द्वारा सबसे अधिक जब्त की गयी राशि है। गौरतलब है कि पहले तय कार्यक्रम के तहत ईडी की टीम ने राज्य भर में एक साथ छापामारी 14 स्थानों पर छापामारी कर एक बड़ी कार्रवाई की है। इसमें राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व राज्य के शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के घर पर छापामारी की गयी। एसएससी मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री व उद्योग मंत्री की करीबी अर्पिता मुखोपाध्याय के डायमंड साउथ सिटी स्थित आवास से 20 करोड़ रुपये की राशि जब्त की गयी है।