
कुल्टी : बराकर के पिरामल सागरमल नामक व्यवसायी से झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र मिहिजाम में दिनदहाड़े 15 लाख रुपये की लूट की घटना से स्थानीय व्यवसायियों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बराकर गल्ला मंडी से प्रतिदिन झारखंड के व्यवसायी थोक माल खरीद कर ले जाते हैं। गुरुवार की सुबह गल्ला व्यवसायी पिरामल सागरमल अपने दो कर्मचारियों के साथ चारपहिया वाहन से बकाया राशि लेने के लिए झारखंड के जामताड़ा एवं मिहिजाम गये थे। बकाया वसूली कर लौटते समय दोपहर लगभग 12 बजे जामताड़ा मिहिजाम रोड पर बोदमा पोल फैक्टरी के समीप अपराधियों ने उनकी कार पर हमला कर बैग में रखे 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।