
कोलकाताः लगातार साढ़े 25 घंटे की पूछताछ के बाद राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिर उन्हें घर से सीधे जोका के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। वहां से ईडी का काफिला बैंकशाल कोर्ट गया। अदालत ने उन्हें सोमवार तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया। लेकिन तभी पार्थ और बीमार पड़ गए। इसलिए उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक बैंकशाल कोर्ट में जब सुनवाई चल रही थी तब मंत्री पार्थ कोर्ट की जेल में थे। सूत्रों के मुताबिक, वह वहां बीमार महसूस कर रहे थे। उन्हें सीने में दर्द महसूस हुआ और उन्होंने कहा कि उन्हें दिल की समस्या हो रही है। सुनवाई के बाद उन्हें तुरंत एसएसकेएम ले जाया गया।