
कोलकाताःइस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पार्थ चटर्जी ने बहुत ही विस्फोटक बयान दिया है। उन्होंनेने, कहा कि ईडी द्वारा जब्त किये गये रुपयों में से उनका कोई रुपया नहीं है। समय आने पर सब साफ़ हो जाएगा। इडी टीम द्वारा उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले ज़ाया गया था तभी मीडिया के प्रश्न के जवाब में उन्होंने साफ़ कहा कि उनका कोई भी रुपया नहीं है।