
कोलकाता : कोरोना का संक्रमण महानगर में काफी तेजी से बढ़ रहा है। महानगर में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी लगातार इजाफा होना शुरू हो गया है। महानगर में जहां पहले 25 कंटेनमेंट जोन थे वे अब बढ़कर 48 हो गये हैं यानी पहले की तुलना में 23 कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। डिप्टी मेयर अतिन घोष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माइक्रो कंटेनमेंट व कंटेनमेंट जोन की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। खासतौर पर बहुमंजिली इमारतों में कोरोना का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों में कोरोना के मरीज पिछले कुछ दिनों से अधिक संख्या में मिल रहे हैं जो कि केएमसी के लिये सिरदर्द बन गया है। कोलकाता नगर निगम की ओर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही आवश्यकतानुसार इलाकों व बहुमंजिली इमारतों को सैनिटाइज किया जा रहा है।