
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में एक वैट के किनारे से नवजात का शव मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट में वैट के किनारे एक नवजात बच्चे को पड़ा देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को पहले अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वह प्रीमैच्योर भ्रूण है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर नवजात को वहां फेंकने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।