
रामपुरहाट : बीरभूम ने नालहाटि में पति व पत्नी के झगड़े की बीच पड़ोसी छात्रा ने अपनी जान गवा दी। मिली जानकारी के अनुसार जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था तो कालेज छात्रा अपने घर के छत्त से उनके झगड़े को देख रही थी। उसी दौरान पति द्वारा चलाई गई गोली पत्नी को ना लग कर छात्रा को लग गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।