ब्रेकिंग: बंगाल में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट !

Fallback Image

कोलकाता: गुरुवार की रात के बाद शुक्रवार सुबह भी दक्षिण बंगाल छिटपुट बारिश से भीग गया है। सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुये हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ घंटों में कोलकाता समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं पूरे दक्षिण बंगाल में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन घंटे में कोलकाता समेत दोनों 24 परगना में बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। दक्षिण बंगाल के 15 जिलों में येलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है। सूची में कोलकाता, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, नदिया और मुर्शिदाबाद शामिल हैं। इन सभी जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। लेकिन महज दक्षिण में ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल में भी बारिश होगी। लगभग सभी जिलों में आंधी और ओले गिरने की भी संभावना है। उत्तरी पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश का खतरा है। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका तलायी जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यह तूफान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी के पांच जिलों में गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी। उत्तर बंगाल में शनिवार को बारिश की मात्रा बढ़ेगी। लेकिन उत्तर में ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

Visited 334 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Likes-Comments के लिए चलती कार के दरवाजे से लटका शख्स, दंग करेगा खौफनाक स्टंट का Video

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट की चाह में लोग आए रोज ही कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जो चर्चाओं का आगे पढ़ें »

ऊपर