
कोलकाता : देश को मेरा राम-राम, मैं जल्द हरियाणा आऊंगी। बंगाल की मुख्यमंत्री या कहे ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी का दायरा बंगाल से बढ़ा कर देश के बारी राज्यों तक पहुंचाने का बीड़ा उठा लिया है। ममता इन दिनों दिल्ली दौरे पर है जहां वह न सिर्फ राजनीतिक समीकरण सजा रही है बल्कि पार्टी का प्रसार देशभर में कैसे करना है इसकी गोटियां भी बैठा रही है जिसमें दूसरी पार्टियों के नाखुश नेताओं को तृणमूल में शामिल कर उन्हें राजनीतिक मंच देने में फिलहाल वह जुटी है। इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय राजनीति के तीन बड़े चेहरे पवन वर्मा, कीर्ति आजाद और अशाेक तंवर तृणमूल में शामिल हुए।