
कोलकाताः तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने अब विपक्ष की तरह ही पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। इस सम्बंध में उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पार्थ खुद को निर्दोष क्यों नहीं कह रहे हैं। वे यह क्यों नहीं कह रहे हैं कि ज़ब्त रुपए से उनका कोई लेना देना नहीं है।ऐसे में उन्हें तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए और अगर मेरी मांग ग़लत है तो मुझे पार्टी निकाल सकती है।