
कोलकाताः खास कोलकाता में एक ऑटो से भारी मात्रा में बम और हथियार बरामद किए गए। हरिदेवपुर में 41 पल्ली क्लब के सामने खड़े एक ऑटो से 19 ताजा बम और एक तमंचा और 2 राउंड गोला बारूद बरामद किया गया। देर रात तक ऑटो को खड़ा देख स्थानीय लोगों को शक हुआ। बाद में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने कार में रखे बैग से ताजा बम व हथियार बरामद किया। इतने सारे हथियार कहां से आए, कहां से तस्करी की जा रही थी, इसकी जांच की जा रही है।