
कोलकाताः इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि कोलकाता में मंगलवार से भारी बारिश की संभावना है। विदित है कि अलीपुर मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान असानी को लेकर राज्य को अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने कहा कि तूफान के असर से बंगाल के गंगा तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। विशेषकर बंगाल के तटीय जिलों और कोलकाता सहित राज्य के दक्षिण बंगाल जिलों में मंगलवार से बारिश होने की आशंका है।