
बर्दवान : बर्दवान थाना क्षेत्र के अकरबागान इलाके में बिना सुरक्षा गार्ड वाले एक सरकारी बैंक के एटीएम में लूट की घटना से इलाके में हलचल मच गयी है। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने रविवार सुबह गैस कटर की सहायता से एटीएम का वॉल्ट तोड़ दिया। वहीं बदमाशों ने रुपये लूटने के बाद एटीएम मशीन में आग लगा दी और फरार हो गये। खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि लूटकांड में कितने पैसे का नुकसान हुआ है।