
कोलकाता : तृणमूल सांसद व अभिनेता देव कोविड पॉजिटिव है। इसकी जानकारी खुद देव ने ट्वीटर पर दी। बताया जा रहा है कि देव के साथ रूक्मणी भी कोरोना संक्रमित हुई है। उधर तृणमूल की ही सांसद व बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती भी कोरोना से संक्रमित हो गयी है। मिमी ने अपने संक्रमित होने की जानकारी साेशल मीडिया पर दी। दोनों ही होम आइसोलेश में है। दोनों में ही वायरस के हल्के लक्षण है।