
बैरकपुर : बैरकपुर शिल्पांचल समेत राज्य में बंद पड़ी जूट मिलों को खोलने, श्रमिकों के बकाया भुगतान, ग्रेच्यूटी भुगतान किये जाने के मांग समेत जूट उद्योग के विकास की दिशा में काम करने की मांग पर बुधवार को बैरकपुर में रैली, प्रदर्शन किया गया। माकपा समर्थित बंगाल चटकल मजदूर यूनियन के बैनर तले इसदिन यूनियन के कर्मी, समर्थकों ने बैरकपुर स्टेशन से बैरकपुर प्रशासनिक भवन तक रैली निकाली। उन्होंने प्रशासनिक भवन का घेराव कर विक्षोभ प्रकट किया। इसके साथ ही सीटू नेता गार्गी चटर्जी व बीसीआईएम नेता रामप्रसाद कुंडू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने बैरकपुर महकमा शासक को एक ज्ञापन भी सौंपा।