
कोलकाताः एक विदेशी महिला यात्री को रैपिड टेस्ट में कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उन्हें दमदम एयरपोर्ट से बेलेघाटा आईडी अस्पताल ले जाया गया। महिला यात्री के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक वह ऑस्ट्रेलिया की निवासी है। उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है। कोविड टेस्ट किया जा रहा है। विमान में सवार अन्य यात्रियों को फिलहाल निगरानी में रखा गया है। मालूम हो कि उनका भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। हालांकि, कोविड पॉजिटिव ब्रिटिश (यूके) महिला के शरीर में नया वैरिएंट BF.7 बैक्टीरिया बसा है या नहीं, यह जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही समझ में आएगा। सूत्र के मुताबिक बीते शनिवार बैंकॉक से कोलकाता लौटा एक व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित हो गया था।