
कोविड से 1 दिन में 28 की मौत,22,645 नए मामले
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,645 नए मामले सामने आने आए, जो एक दिन पहले की संख्या की तुलना में कुछ कम हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 18,63,697 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। दरअसल गुरुवार को 1 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,467 नए मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोविड के चलते 28 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 20,013 हो गई। संक्रमण दर गुरुवार को 32.13% थी, जो कम होकर 31.14% प्रतिशत हो गई। बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,687 लोग संक्रमण से उबरे हैं और संक्रमण से उबरने की दर 91.12% है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,45,483 है। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को 72,725 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,22,08,650 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उत्तर 24 परगना में 1 दिन में कोविड से 8, कोलकाता में 7 की मौत दर्ज
कोलकाता में एक दिन में कोविड के संक्रमण से 6,867, उत्तर 24 परगना जिले में 4,018, हावड़ा में 1,223, हुगली में 1,394, दक्षिण 24 परगना में 1,533 नए मामले सामने आए। इसके अलावा एक दिन में कोविड संक्रमण से कोलकाता में 7 व उत्तर 24 परगना जिले मे 8 की मौत दर्ज की गई। हावड़ा में एक दिन में 3, हुगली में 2 की मौक एक दिन में कोविड संक्रमण से हो गई।