
बांकुड़ा : कोतुलपुर थाना अंतर्गत चातरा मोड़ इलाके में यात्रियों से भरी बस पलट जाने से बस पर सवार एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि 25 यात्रियों के घायल होने की खबर है। मृतका का नाम सरस्वती मंडल(10) है। वह विष्णुपुर के राधा नगर इलाके की रहने वाली थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। बस जयरामबाटी से तालडांगरा जा रही थी।