
कोलकाता : कल उलबेड़िया में होगी भाजपा की सभा। हाई कोर्ट ने दी मंजूरी। रात आठ बजे के शुरू हाेगी सभा। भाजपा कर्मियों में दिख रहा है भारी उत्साह। इसके अलावा कोर्ट ने कुछ शर्तें भी लगा दी हैं। कहा गया है कि सभा में 20 से ज्यादा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। उलबेरिया के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को यह तय करने की आजादी दी गई है कि माइक कहां लगाया जाए।