
कालनाः भाजपा के एक कार्यकर्ता पर तृणमूल कार्यकर्ता को हरिनम संकीर्तन के नाम पर उसके घर से बुलाकर हत्या करने का आरोप लगा है। तृणमूल कार्यकर्ता को कीर्तन में झाल बजाने के लिए बुलाया गया था। फिर गले में तौलियां लपेटकर गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना कलना थाना क्षेत्र के बैद्यपुर अतगाछी के बुरो शिबताला इलाके की है। मृतक तृणमूल कार्यकर्ता का नाम दयाल हाजरा है।
आरोपी भाजपा कार्यकर्ता का नाम कृष्णचंद्र हाथी है। कृष्णचंद्र ने दयाल को कल शाम पड़ोस में कीर्तन में झाल बजाने के लिए घर से बुलाया था। इसके बाद वह बीड़ी पीने के लिये जंगल में चला गया। वहां उसने गले में तौलियां लपेटकर दयाल का गला घोंट दिया।