
कोलकाता: बंगाल के बीरभूम के दिल दहलाने वाले नरसंहार को कम से कम 70 से 80 लोगों ने मिलकर सामूहिक तौर पर अंजाम दिया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम जब शनिवार को जिले के रामपुरहाट ब्लॉक अंतर्गत उस बोगतुई गांव में पहुंची, जहां कम से कम आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया है, तब स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी उपलब्ध कराई है। सीबीआई के संयुक्त निदेशक और डीआईजी ने घटनास्थल का दौरा किया है। इन्होंने कई प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों से बात की है। उस बातचीत के दौरान यह खुलासा हुआ। सीबीआई ने फरार लोगों की तलाश शुरू है। इसके साथ ही सीबीआई रामपुरहाट में ही अस्थायी कैंप बनाएगी और इस अस्थायी कैंप के माध्यम से जांच और पड़ताल करेगी।