
बारासात : बारासात के दत्तोपुकुर का निवासी रतन सामन्त (35)ओल्ड दीघा के जगन्नाथ घाट पर समुद्र में नहाने के दौरान डूब गया। बताया गया है कि अपनी पत्नी रिंकी सामन्त और 5 साल के बेटे को लेकर वह रविवार को दीघा गया था। सुबह नहाने के दौरान दोनों पति-पत्नी डूबने लगे। इस देख वहां व्यवस्था देख रहे पुलिस कर्मियों ने दोनों को बचाने की कोशिश की। रिंकी को बचा लिया गया हालांकि रतन का कुछ पता नही चल पाया। बाद में उसके शव को बरामद किया गया।