
हुगली : कांचरापाड़ा के चेयरमैन के निर्देश पर 21 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद बेब बनिक अपने पति खोखन बनिक और कुछ समर्थकों से साथ रविवार साम जनता की शिकायत सुनने निकली। दुआरे पार्षद कर्मसूची के तहत वार्ड में नागरिक परिसेवा संबंधी लोगों की जरुरते सुनकर लौट रहे तृणमूल कर्मी समर्थकों पर बबुआ नामक युवक ने हमला किया। इस संबंध में स्थानीय विधायक सुबोध अधिकारी ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी हो, बच नहीं पायेगा, प्रशासन उसके खिलाफ कार्यवाई करेगी।