
कोलकाता : राज्य में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गयी तथा 3067 नये मामले आये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को राज्य का कोविड पॉजिटिविटी रेट 19.54 रहा तथा 15699 सैंपल टेस्ट हुए। सबसे ज्यादा मामले उत्तर 24 परगना से आया है तथा दूसरे स्थान पर कोलकाता है। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी 5 लोगों की मौत हुई थी तथा 3029 नये मामले आये थे व पॉजिटिविटी रेट 18.95 % था।