
कोलकाता : शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद कल हाेने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक अहम मानी जा रही है। इस बीच, विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी राज्यपाल एल गणेशन से राजभवन में मुलाकात की। उनकी मुलाकात के बाद अटकलें और भी तेज हो गई है। हालांकि स्पीकर ने साफ कहा कि पार्थ चटर्जी को लेकर कोई बात नहीं हुई बल्कि यह पूरी तरह से शिष्टाचार भेंट थी। राज्यपाल को उन विधेयकों की जानकारी दी, जिन्हें राज्यपाल की अनुमति की प्रतीक्षा है। स्पीकर ने बताया कि राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि वह इन्हें अनुमति देने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास करेंगे।’