
जलपाईगुड़ीः जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। एक यात्री ने बताया, ‘अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के 7 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।’ इयी बीच इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की सूचना जलपाईगुड़ी के डीएम ने दी है।