
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के इस्लामपुर में करीब 15 बच्चे जहरीले फल खाने के बाद बीमार हो गये हैं। दो बच्चों को गंभीर हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी का इलाज इस्लामपुर ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है, लेकिन अधिकांश की हालत स्थिर होने के कारण माता-पिता ने उन्हें अस्पताल से घर ले जा रहे हैं।
क्या है मामला?
दरअसल, इस्लामपुर के मल्लिकपारा इलाके के 5 से 10 साल के बच्चों का एक दल कल दोपहर स्थानीय मैदान में खेल रहा था। खेत के आसपास की झाड़ियों में जैसे ही उन्होंने बादाम के आकार में फल देखा खाने के लिये टूट पड़े। दरअसल, वो बादाम नहीं जंगली जमाल गोटा बादाम नामक फल था। शाम को घर लौटने के बाद उन्हें पेट में तेज दर्द और उल्टी होने लगी।