सीमा सुरक्षा बल ने अपने ब्रास बैंड के साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को हर्षोल्लास से इको पार्क में मनाया

राजारहाटः दक्षिण बंगाल सीमांत ने बुधवार 3 अगस्त को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कार्यक्रमों की  श्रृंखला में इको पार्क, राजारहाट में ब्रास बैंड के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आजादी के 75 साल पूरे होने तथा अपने गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को  मनाने के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के बारे में जागरूक करना था। दक्षिण बंगाल सीमांत के महानिरीक्षक डॉ. अतुल फुलजेले ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों और सीमा प्रहरियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को देखने के लिए सैंकड़ों स्थानीय महिलाएं, पुरुष और बच्चे पहुंचे। उन्होनें इस कार्यक्रम की काफी सराहना की।आगे उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में देश और बल के प्रति देश भावना जागती है।

 

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

GoodBye Dumbledore : नहीं रहें एक्टर सर माइकल गैम्बन !

नई दिल्ली : हॉलीवुड की मशहूर हैरी पॉटर सीरीज में प्रोफेसर एल्बस डम्बलडोर का किरदार निभाने वाले एक्टर सर माइकल गैम्बन का निधन हो गया। आगे पढ़ें »

ऊपर