
दक्षिण 24 परगना : बासंती थाना क्षेत्र के आमझड़ा ग्राम पंचायत के 12 नंबर तितकुमार इलाके में केला बागान में 5 बम बरामद किया गया। बम बरामद होने से इलाके में आतंक है। मिली जानकारी के अनुसार बासंती थाने की पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल से पांच बम को बरामद कर बम को निष्क्रिय करने के लिए बम स्कांयड की टीम को सूचना दी गई। यहां उल्लेखनीय है कि कई दिन पहले बासंती में बम बनाते समय विस्फोट की घटना में चार लोग घायल हुए थे।