
जगदल : भाटपाड़ा में बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस व रेलवे पुलिस की ओर से परित्यक्त इलाकों, रेल लाइन संलग्न इलाकों में बमों व हथियारों को बरामद करने की दिशा में लगातार सर्च अभियान चलाया जाता है हालांकि गुरुवार को पालिका कर्मचारियों के प्रयासाें से बम बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार भाटपाड़ा पालिका के 20 नंबर वार्ड शिवमंदिर इलाके में गुरुवार की सुबह पालिका के कुछ सफाई कर्मचारी साफ-सफाई कर रहे थे कि तभी उन्हें जमीन में कुछ टिफिनुमा चीज फंसा हुआ मिला।