
डेमो पिक
मुर्शिदाबाद : चार बाल्टी बम बरामद से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना मुर्शिदाबाद के समशेरगंज के हौसनगर इलाके की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, समशेरगंज पुलिस ने समशेरगंज के हौसनगर इलाके में कृषक बाजार के सामने मोटरसाइकिल गैरेज के पीछे जंगल से चार बाल्टी बम बरामद किया। घटना के बाद समशेरगंज पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।