
जगदल : जगदल थाना अंतर्गत आतपुर सुंदिया कॉलोनी बटतल्ला इलाके में रेलवे लाइन के निकट परित्यक्त एक झोपड़ी से शुक्रवार को पुलिस ने 2 टिफिन बम बरामद किये। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय कुछ लोगों ने ही सबसे पहले उस झोपड़ी के नीचे टिफिननुमा चीज देखी जिस पर प्लास्टर लगा था। इसे देखकर ही उन्हें संदेह हुआ और खबर पुलिस को दी गयी। बाद में जगदल थाने की पुलिस ने वहां से बम बरामद कर लिये। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में किसी तरह की गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य से ही वहां बम रखा गया था। वहां रात होते ही कुछ लोगों का जमावड़ा लग जाता था अतः लोगों ने पुलिस से उस परित्यक्त झोपड़ी को तोड़ देने की की भी मांग की। पुलिस ने बमों को निष्क्रिय करने के साथ ही उस झोपड़ी को भी तोड़ दिया ताकि वहां दोबारा समाजविरोधियों की गतिविधियों को बढ़ावा ना मिले।