
कोलकाता : पंचायत चुनाव के पहले फिर से हिंसक वारदात की घटनाओं में इजाफा हुआ है। दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती के टिटकुमार गांव के भारती मोड़ इलाके में बम बनाने के दौरान धमाका हुआ। स्थानीय लोगों का दावा है कि एक व्यक्ति की मौत हुई है। दो अन्य घायल हो गए। इनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पंचायत चुनाव से पहले हुए बम धमाकों ने राजनीतिक हलचलत तेज हो गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने जांच शुरू की है।