
पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिला अंतर्गत नंदीग्राम के गोकुल नगर में टीएमसी के एक बूथ अध्यक्ष स्वपन कर के घर पर गुरुवार की रात को बम से हमला किया गया। हमले में मकान को काफी नुकसान पहुंचा है। इस मामले में टीएमसी के उस नेता की ओर से शुक्रवार को नंदीग्राम थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है। स्थानीय टीएमसी नेता स्वपन कर के पिता का कहना है कि 10 नवंबर को गोकुल नगर में टीएमसी की शहीद सभा मंच को जला दिए जाने के मामले में शुभेन्दु अधिकारी समेत भाजपा के कई स्थानीय नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज हुयी है। इसका बदला लेने के लिए शुभेन्दु अधिकारी की शह पर ही भाजपा के लोगों ने उनके बेटे को जान से मारने के लिए घर पर बम से हमला किया है।