
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि बॉडीगार्ड सहगल हुसैन की जमानत को खारिज कर दिया गया है। उन्हें अभी जेल में रहना होगा। इस पर फिर 18 को पुनः सुनवाई होगी। सीबीआई ने मामले पर सप्लीमेंटरी चार्जशीट भी कोर्ट में जमा की है। उस चार्जशीट में 3 और लोगों का नाम शामिल है। आरोपियों में अब्दुल लतीफ, बिकास मिश्रा और सहगल हुसैन का नाम शामिल है।