रोविंग प्रैक्ट‌िस के दौरान बोट पलटी, रेस्क्यू टीम ने बचाया

रवीन्द्र सरोवर लेक की घटना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : रवीन्द्र सरोवर में रोविंग शुरू होते ही फिर दुर्घटना घटी है। शनिवार की सुबह 7 बजे एक प्रैक्ट‌िस बोट पलट गयी। हालांकि कोलकाता पुलिस के गाइडलाइन के कारण बड़ी दुर्घटना टल गयी। पेशे से व्यवसायी 50 वर्षीय सुनील सेठिया पिछले 8 साल से बंगाल रोविंग क्लब के सदस्य हैं। सुबह सवा 7 बजे अपने मेंबरशिप कार्ड को जमा कर वह एक सिंगल बोट में लेक के बीच में गए। इसके बाद बोट का बैलेंस बिगड़ गया। केएमडीए और कोलकाता पुलिस के एसओपी के तहत रोविंग के दौरान रेस्क्यू बोट भी तैनात थी। ऐसे में लेक में बोट पलटते ही तुरंत रेस्क्यू बोट वहां पहुंची और पानी में गिरे व्यवसायी का उद्धार किया। सुनील सेठिया खुद भी तैरना जानते थे। वह तैर कर ही किनारे पहुंच गए। उनके बोट का भी उद्धार किया गया। कुछ महीने पहले काल वैशाखी की शाम स्कूली छात्र जब रवीन्द्र सरोवर में रोविंग प्रैक्ट‌िस कर रहे थे तभी तेज हवा में बोट पलटने से दो छात्रों की मौत हो गयी थी। शनिवार को दुर्घटना के शिकार हुए सुनील सेठिया बंगाल रोविंग क्लब के वरिष्ठ सदस्य हैं। सेठिया ने बताया कि मैं सुबह निकला था। आज अचानक बोट का बैलेंस बिगड़ गया और बोट पलट गयी। मैं स्वीम‌िंग जानता हूं और कैसे किनारे पहुंचना है यह भी अच्छी तरीके से जानता हूं। एसओपी के अनुसार ही आज रेस्क्यू बोट थी। उसकी सहायता से किनारे पहुंचना आसान था।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

World Heart Day 2023: क्यों 29 सितंबर को मनाया जाता है ‘वर्ल्ड हार्ट डे’, इस बार है ये थीम

कोलकाता : 'कहते हैं न दिल खुश तो सब खुश'... यह सिर्फ बोलने वाली बात नहीं है बल्कि सोचने और समझने वाली बात है। इसी आगे पढ़ें »

ऊपर