
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 11 दिसंबर को प्राथमिक टेट की परीक्षा होने जा रही है। टेट के प्रश्नपत्र को लेकर प्राथमिक शिक्षा पर्षद कड़ा कदम उठाने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए अलग-अलग प्रश्नपत्र पैकेट भेजे जायेंगे। प्रश्नपत्र का पैकेट केवल परीक्षार्थी ही खोल सकता है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका वाले पैकेट को उम्मीदवार द्वारा सीलबंद करके फिर से जमा करना होगा। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले विभिन्न केंद्रों में प्रश्नपत्र भेजे जायेंगे। उल्लेखनीय है कि डीएलएड की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का भी आरोप सामने आ चुका है।