
बारासात : बारासात अंचल के अशोकनगर थाना अंतर्गत अशोकनगर स्टेट जनरल अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र उद्भव सरकार का अस्पताल के निकट ही किराए पर लिए गए कमरे से रक्तरंजित शव बरामद किया गया। उद्भव के साथ में है वहां और भी छात्र रहा करते थे ।बताया गया कि वह सभी रोज की तरह ही पढ़ने के लिए निकल पड़े थे जबकि उद्भव वही था। जब वे लोग वहां वापस पहुंचे तो देखा कि वह फर्श पर पड़ा था। उसके शरीर में जख्म के निशान थे। इसकी खबर दिए जाने के बाद अशोक नगर थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर छात्र का शव बरामद कर लिया। साथ ही उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसकी मृत्यु कैसे हुई इस को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। उद्भव उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला था।