
हावड़ा : रात के अंधेरे में एक के बाद एक नाबालिग के गले में वार करने का आरोप है। घटना हावड़ा के सांकराइल इलाके में हुई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सांकराइल के मल्लिकपाड़ा इलाके की रहने वाली नाबालिग रात में करीब 10 बजे घर के बाहर पैर धोने गई थी। तभी अचानक पीछे से दो लोगों ने हमला कर दिया। बताया जाता है कि दोनों व्यक्तियों के चेहरे ढके हुए थे और रोशनी कम थी। नतीजतन आरोपी की शिनाख्त नहीं हो सकी। कई बार ब्लेड चलाने के बाद नाबालिग दर्द से कराहने लगी। चिल्लाना शुरू कर दिया। विस्तृत खबर के लिए पढ़े कल का सन्मार्ग ।