महानगर में जमकर हो रही है क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी, सीएबी के सदस्य सहित 9 गिरफ्तार | Sanmarg

महानगर में जमकर हो रही है क्रिकेट मैच के टिकट की कालाबाजारी, सीएबी के सदस्य सहित 9 गिरफ्तार

पुलिस ने अभियुक्तों के अलावा टिकट बुकिंग संस्था के खिलाफ ब्लैक मार्केटिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है

कोलकाता : महानगर के विभिन्न इलाकों में 5 नवंबर को इडेन गार्डन में होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने सीएबी के सदस्य सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 39 टिकट जब्त किए हैं। ज्वाइंट सीपी क्राइम शंख शुभ्र चक्रवर्ती ने बताया कि इंटाली से गिरफ्तार अभियुक्त हेमल शाह सीएबी का जनरल सदस्य है। उससे पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान हेयर स्ट्रीट, इंटाली और नेताजीनगर थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर 94 टिकट जब्त किए हैं। पुलिस ने कुल 7 मामले दर्ज किए हैं।
कहां की घटना
पहली घटना नेताजीनगर थाना इलाके की है। यहां पर एक क्रिकेट प्रेमी की शिकायत पर क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शुभ्रदीप भट्टाचार्य, सुमन सरदार और संदीप लाहा हैं। अभियुक्तों के पास से 17 टिकट जब्त किए गए हैं। आरोप है कि तीनों अभियुक्त 900 रुपये के टिकट को ब्लैक में 8 हजार रुपये में बेच रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के अलावा टिकट बुकिंग संस्था के खिलाफ ब्लैक मार्केटिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी घटना हेयर स्ट्रीट थाना इलाके की है। गुरुवार को पुलिस ने शहीद मीनार के पास वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में हर्ष गुप्ता और हर्षित अग्रवाल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 8 टिकट जब्त किए गए। जांच में पुलिस को पता चला कि हेयर स्ट्रीट थाने में हर्षित अग्रवाल के खिलाफ एक व्यक्ति ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नाम पर 25 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने एक वेबसाइट के जरिए 3 टिकट 25 हजार रुपये में बुक किया था। अभियुक्त हर्षित अग्रवाल ने ही उसे टिकट बुकिंग के प्रोसेस की जानकारी दी थी और उसने ही उसके पास से रुपये ठगे थे। बाद में हर्षित की निशानदेही पर पुलिस ने जेएल नेहरू रोड व पार्क स्ट्रीट क्रॉसिंग से सलमान अली नामक युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 4 टिकट और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

तीसरी घटना इंटाली थाना इलाके की है। यहां पर मौलाली क्रॉसिंग के निकट पुलिस ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप मैच के टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम इस्लामुल हुडा और हेमल शाह हैं। उनके पास से 10 टिकट जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार हेमल शाह सीएबी का जनरल सदस्य है।

Visited 139 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर