
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, लेकिन अभी तक भाजपा सभी बूथों पर कमेटी का गठन भी नहीं कर पायी है। ऐसे में बूथ कमेटी तैयार करने के लिए अब पार्टी मिस्ड कॉल का सहारा लेगी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रदेश भाजपा के सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने यह बात कही। हालांकि पंचायत चुनाव से पहले इस तरह के पोस्ट को लेकर पार्टी में सवाल भी उठ रहे हैं। इधर, अमिताभ चक्रवर्ती ने अपने पोस्ट में लिखा है कि बूथ गठन करेंगे, सोनार बांग्ला गढ़ेंगे। इसके लिए किस नंबर पर फोन करना है, उसका भी उल्लेख किया गया है। वहीं कुछ प्रदेश भाजपा नेताओं का कहना है कि क्या इस तरह पार्टी चलती है ? दरअसल, काफी समय से केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेताओं को बूथ कमेटी का गठन करने को कह रहा है।