
त्रिपुराः तेलियामुरा में अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की मतगणना समिति के सदस्य रथिंद्र और वार्ड 14 के उम्मीदवार अभिरॉय दास पर मतगणना केंद्र से लौटते समय भाजपा बाइक वाहनी ने हमला कर दिया। अभिरॉय दास का भाजपा के बदमाशों ने सिर फोड़ दिया, उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गुंडों ने मतगणना समिति के सदस्य रथींद्रबाबू को जमकर पीटा और उन्हें लहूलूहान कर डाला।