बजबज में भाजपा कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़

दक्षिण 24 परगना : भाजपा कार्यकर्ता के घर में व्यापक तोड़फोड़ की गई है, जिससे इलाके में उत्तेजना व्याप्त हो गई। यह घटना बजबज थाना अंतर्गत चड़ियाल मोड़ के पास घटी है। जानकारी के अनुसार सुदीप्तो प्रमाणिक गत डेढ़ साल से भाजपा कर्मी के रूप में काम कर रहा है। इस बीच उसके नेतृत्व मे पालिका के तीन नंबर वार्ड में भाजपा का जनाधार ठीक था। रविवार की रात को सुदीप्त किसी काम् से बाहर गया हुआ था। इस बीच आरोप है कि इलाके के तृणमूल नेता के घरों में व्यापक तोड़फोड़ की गया। इस मौके पर तोर् फोड़ का विरोध डालने पर उनके पिता प्रदीप प्रामाणिक के साथ भी मारपीट की गई। घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सुजीत प्रमाणिक ने कहा तृणमूल नेता ने जो व्यापक क्षति कि है। जिसकी भरपाई करना मुश्किल है । डायमंड हार्बेर् सांगठनिक जिला भाजपा के वाइस प्रेसिडेंट सुभल घान्तू ने कहा तृणमूल नेतृत्व ने तृणमूल समर्थकों ने घटना का अंजाम दिया है, जबकि तृणमूल नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है । बज बज थाने के आई सी राम कुमार मंडल ने बताया घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Radha Ashtami 2023: राधा अष्टमी पर अगर पहली बार रखने जा …

कोलकाता : हिंदू धर्म में भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की अष्टमी की तिथि को बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन भगवान आगे पढ़ें »

अक्‍टूबर में रहेगी व्रत-त्‍योहारों की धूम, जान लें कब पड़ेंगे नवर‍ात्रि, दशहरा

कोलकाता : चातुर्मास के दौरान कई महत्‍वपूर्ण व्रत-त्‍योहार पड़ते हैं. इसे त्‍योहारों का मौसम भी कहा जा सकता है। इस साल अधिकमास पड़ने के कारण आगे पढ़ें »

ऊपर