
कोलकाताः कोलकाता के चितपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता की डेड बॉडी लटकी हुई मिली है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का नाम अर्जुन चौरसिया बताया जा रहा है। अर्जुन की बॉडी कोलकाता के कोसीपोर इलाके में लटकी हुई मिली है। हालांकि बीजेपी हत्या का दावा कर रही है। ये घटना उस समय सामने आई है, जब अमित शाह कोलकाता में हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तरी कोलकाता में मिला है। उत्तर कोलकाता के भाजपा अध्यक्ष कल्याण चौबे का दावा है कि भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष, सक्रिय कार्यकर्ता की बॉडी आज सुबह लटकी हुई मिली हैञ उन्होंने कहा कि वह बहुत कुशल थे, हमने कल रात उनके नेतृत्व में 200 बाइक रैली आयोजित करने की योजना बनाई थी, लेकिन आज सुबह उन्हें घोष बागान रेल यार्ड में मृत पाया। दरअसल, आज गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता के दौरे पर जाने वाले हैं, इसी बीच बीजेपी लीडर की बॉडी मिलने का मामला सामने आया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है।