भाजपा छोड़ने वाले विधायकाें से राष्ट्रपति चुनाव में वोट नहीं मांगेगी भाजपा : शुभेंदु

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी राष्ट्रप​ति चुनाव में भाजपा छोड़ने वाले विधायकों का वोट पार्टी नहीं मांगेगी। ऐसा ही कहा है विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने। विधानसभा में दस्तावेजों पर भाजपा के विधायकों की संख्या 75 है, लेकिन इस बीच भाजपा छोड़ कृष्णनगर उत्तर के विधायक मुकुल राय, बागदा के विधायक विश्वजीत दास, बरजोड़ा के विधायक तन्मय घोष, रायगंज के विधायक कृष्ण कल्याणी और कालियागंज के विधायक सौमेन राय तृणमूल में शामिल हो गये हैं। ऐसे में इनका विधायक पद खारिज करने की मांग पर स्पीकर विमान बनर्जी के साथ ही भाजपा परिषदीय दल ने कलकत्ता हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील की है और सभी मामले फिलहाल विचाराधीन हैं। इस कारण इन विधायकों का वोट लेने की इच्छुक भाजपा नहीं है बल्कि अपने 70 विधायकों के साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के नेता शामिल होना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, विपक्ष के नेता के साथ राष्ट्रपति चुनाव लेकर उनकी चर्चा हुई है। इसके बाद ही इस विषय में अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए शुभेंदु ने कहा, ‘जो भाजपा छोड़ तृणमूल में शामिल हुए हैं, उनका विधायक पद खारिज करने के लिए अपील की गयी है। इस कारण नैतिकता के तौर पर वे हमारे साथ नहीं हैं और उन विधायकों का वोट हमें नहीं चाहिये।’ उन्होंने कहा, ‘हमने अपने 70 विधायकों का वोट तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एनडीए के जो उम्मीदवार होंगे, वे हमसे वोट मांगते हैं तो ये निश्चित हो, इसकी जिम्मेदारी भाजपा विधायक निभायेंगे। इस कारण जो चले गये हैं, उनके बारे में हम नहीं सोच रहे।’

शेयर करें

मुख्य समाचार

अल्जाइमर के खतरे को कम करता है ये वेज फूड

नयी दिल्ली : एक अध्ययन से पता चला है कि चीन, जापान और भारत जैसे देशों में मिलने वाले शाकाहारी और पारंपरिक भोजन अल्जाइमर रोग के आगे पढ़ें »

बुधवार को करें ये 5 सरल उपाय, बिजनेस से लेकर करियर में मिलेगी तरक्की

कोलकाता: हिंदू मान्यताओं के अनुसार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। मान्यता है कि जिसकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती आगे पढ़ें »

ऊपर