जांच के लिए पहुंची टीम के सामने ही भिड़े भाजपा-तृणमूल समर्थक

जादवपुर में 40 उजड़े हुए घर, दिखा चुनावी हिंसा का मंजर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा की जांच करने आयी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के अधिकारियों के सामने ही भाजपा और तृणमूल के समर्थक आपस में भीड़ गये। इतना ही नहीं आयोग की टीम के अधिकारी का आरोप है कि जांच के दौरान उन पर भी हमला किया गया। जांच के लिए आयोग की टीम मंगलवार को यादवपुर पहुंचे थे। बताया गया है कि जांच में दलितों के 40 घर ऐसे मिले है जां हिंसा का शिकार हुए है। वह पूरी तरह तबाह हो चुके है, वहां की तस्वीर साफ बयां कर रही है कि कैसे चुनावी हिंसा को अंजाम दिया गया।
आयोग के सदस्य आतिफ रशीद ने अपने साथ बदसलूकी होने की बात की। आतिफ रशीद ने घटना को लेकर स‍िलस‍िलेवार ट्वीट भी क‍िए हैं, जिसमें टूटे हुए घरों को दिखाया गया है।
दरअसल चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले को लेकर आयोग के अध्यक्ष ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर यह समिति गठित की थी। कोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा के दौरान हुए मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोपों की जांच के लिए इसका गठन किया था। समिति के सदस्यों ने साल्ट लेक में सोमवार तक पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें ली थी।

Visited 117 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

Google ने लॉन्च किया Gemini AI, ChatGPT को देगी टक्कर

 नई दिल्ली:   दुनिया में AI बेस्ड चैटबॉट बड़ी तेजी से फैल रहा है। हर बड़ी टेक कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के बीच एआई टूल लॉन्च आगे पढ़ें »

झारखंड, ओडिशा में IT की छापेमारी, नोट गिनने के लिए बुलाए मशीन

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने बुधवार को ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े ठिकानों पर रेड डाली थी, जिसमें भारी मात्रा आगे पढ़ें »

ऊपर